जैव विविधता संरक्षण
लेखक : श्री मनीष मोहन गोरे
यह पुस्तक पृथ्वी पर जैव विविधता के स्वरुप और इसके संरक्षण की आवश्यकता के मूल विचार पर केंद्रित है। पाठक को इस पुस्तक जैवविविधता की संकल्पना, इसके संरक्षण की दिशा में राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभ्यारण्य, रेड डाटा बुक, प्न्ब्छ की भूमिका से संबंधित सहायक जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।